पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सत्ता में रहते हुए अवैध रूप से सरकारी खजाने (तोशखाना) से महंगे उपहार प्राप्त करने का दोषी पाए जाने पर 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान की कोर्ट ने देश के रहस्यों को लीक करने के लिए इमरान और पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी को दस साल की सजा सुनाई थी। अदालत में सरेंडर के बाद बुशरा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तानः तोशखाना केस में इमरान और बुशरा को 14 साल की सजा, पत्नी गिरफ्तार
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में शरीफ सरकार इमरान खान को हर तरह से घेरने में लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बुधवार को तोशखाना केस में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई। उनकी पत्नी बुशरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन उससे 8 दिनों पहले इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई को घेरा जा रहा है, ताकि शरीफ की पार्टी आसानी से चुनाव जीत जाए। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के लोकप्रिय नेताओं में हैं।
