मैत्रेयी पुष्पा जानी-मानी हिंदी लेखिका हैं। उनके 10 उपन्यास और 7 कथा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें 'चाक', 'अलमा कबूतरी', 'झूला नट' और आत्मकथात्मक उपन्यास 'कस्तूरी कुंडली बसै' ज़्यादा चर्चित रहे। वे महिला विषयों पर भी मीडिया में लिखती रहती हैं।