असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाने जानी वाली चीन की यारलुंग त्संगपो नदी में बीजिंग द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाया जाना क्या आम घटना है? इस बांध को लेकर नदी के निचले हिस्से यानी भारतीय क्षेत्र में इसके असर को लेकर गंभीर चिंताएँ उभरने लगी हैं। तो क्या ये चिंताएँ मामूली हैं या फिर इसका असर काफ़ी व्यापक होगा?