केजरीवाल के लिए बढ़ती मुश्किलें
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 2014 और 2022 के बीच विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए) का उल्लंघन करते हुए 7.08 करोड़ रुपये विदेशी फंड प्राप्त किए। ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को यह यह रिपोर्ट भेजी है। आप ने इसे पुराना मामला बताया है।
ईडी के डोजियर में आरोप लगाया गया है कि आप को यह फंड अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और ओमान सहित देशों के दानदाताओं ने भेजा था। बता दें कि जब यह धन आप को मिला था, तब एफसीआरए कानून इतना सख्त नहीं था। यह जानकारी भी उल्लेखनीय है कि सिर्फ आप ही नहीं खुद भाजपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को विदेश से चंदे के रूप में फंड मिलता रहा है। कई सारे एनआरआई तो इन राजनीतिक दलों के सदस्य हैं और अच्छी खासी रकम भेजते रहे हैं।
ईडी ने एमएचए को बताया है कि आप और उसके सदस्यों ने विदेशी फंड संग्रह में कई अनियमितताएं की हैं। आरोपों में व्यक्तिगत लाभ के लिए फंड का दुरुपयोग शामिल है, विशेष रूप से 2016 में कनाडा में एक फंड रेजिंग कार्यक्रम के दौरान आप विधायक दुर्गेश पाठक पर तमाम आरोप लगे थे।
ईडी के मुताबिक जांच के दौरान प्राप्त दस्तावेज़ कथित तौर पर इन आरोपों की पुष्टि करते हैं, जिनमें अनिकेत सक्सेना, कुमार विश्वास, कपिल भारद्वाज और दुर्गेश पाठक जैसे आप नेताओं और पदाधिकारियों के बीच ईमेल का आदान-प्रदान हुआ था। जांच से पता चला है कि अमेरिका और कनाडा में अभियानों के जरिए फंड जुटाया गया। जिसमें राजनीतिक दलों को विदेशी चंदे पर एफसीआरए प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए आप के खातों में दानदाताओं की पहचान छिपाई गई।
ईडी ने आप की ओवरसीज इंडिया शाखा की भी जांच की है। आप ओवरसीज इंडिया ने कथित तौर पर विदेशी धन जुटाने के लिए अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लोगों को जोड़ा था। एजेंसी का दावा है कि 2016 में आप ओवरसीज इंडिया के लिए विदेशी दान में 50 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था।
ईडी का आरोप है कि कनाडाई नागरिकों से उनकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके कुल 51.15 लाख रुपये का दान प्राप्त किया गया। हालांकि, ईडी का आरोप है कि आप ने एफसीआरए और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करते हुए इन दानदाताओं की पहचान छिपाई है।
2016 में कनाडा में आप द्वारा आयोजित एक फंड रेजिंग कार्यक्रम के दौरान, आप ओवरसीज इंडिया के समन्वयक अनिकेत सक्सेना और आप ओवरसीज इंडिया के तत्कालीन संयोजक कुमार विश्वास के बीच ईमेल आदान-प्रदान हुआ। हालांकि कुमार विश्वास अब आप में नहीं हैं।
आम आदमी पार्टी का जवाब