हिमाचल प्रदेश विधानसभा में काफी खींचतान और हंगामे के बीच बजट पास हो गया है। सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्पीकर ने स्थगित कर दिया है। इससे पहले जब स्पीकर ने 15 भाजपा विधायकों को निष्कासित कर दिया तो भाजपा के 10 विधायकों ने भी सदन का बहिष्कार कर दिया। इस तरह हिमाचल की कांग्रेस सरकार बुधवार को फिलहाल बच गई है। लेकिन सरकार का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। अब अटकले लगाई जा रही हैं कि भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ देर सवेर अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है।
सुक्खू सरकार 2024-25 के बजट और सरकार को समेकित निधि से 6,24,21.73 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अधिकृत हो गई है। बजट को 17 फरवरी को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर पेश किया था। हालांकि बजट सत्र गुरुवार को खत्म होना था, लेकिन स्पीकर ने उसे एक दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले बजट ध्वनि मत से पारित किया गया।