ऐसे समय जब चीनी सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ हो सेना की युद्ध की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हों, यह ख़बर चौंकाने वाली है कि भारतीय सेना ने खराब गोले बारूद पर 960 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। सेना के पास हथियार और दूसरे उपकरण न होने पर चर्चा तो पहले भी हुई है, पर खराब गोले बारूद के चक्कर में इतनी बड़ी रकम बेकार होने की बात सबको चौंकाती है।
960 करोड़ का गोला-बारूद बेकार, सेना की रिपोर्ट में खुलासा
- देश
- |
- 29 Sep, 2020
ऐसे समय जब चीनी सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ हो सेना की युद्ध की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हों, यह ख़बर चौंकाने वाली है कि भारतीय सेना ने खराब गोले बारूद पर 960 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
