प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को विदेशी मुद्रा कानून तोड़ने पर स्मार्टफोन की बड़ी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के 5,000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति को जब्त कर लिया। शाओमी इंडिया चीन की शाओमी समूह की सहायक कंपनी है।


ईडी ने कहा है कि विदेशी मुद्रा अधिनियम, 1999 के कानूनों के तहत कंपनी के बैंक खातों से ​​5,551.27 करोड़ शनिवार को जब्त किए गए हैं। शाओमी इंडिया के खिलाफ ईडी ने फरवरी 2022 में अवैध रकम भेजने के संबंध में जांच शुरू की थी।