राज्यसभा में विपक्ष ने आज मणिपुर पर चर्चा की मांग करते हुए पीएम मोदी के बयान की भी मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा - "इतने सारे प्रतिनिधियों ने संसद में 267 के तहत नोटिस दि है। हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं।" 50 से ज्यादा सांसदों ने आज सदन में मणिपुर पर चर्चा का नोटिस दिया है। लेकिन खड़गे के बोलने के दौरान भाजपा सांसद शोर मचाते रहे।