अब से थोड़ी ही देर बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार शपथ लेगी। नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन बड़ी ख़बर यह है कि जनता दल यूनाइटेड ने सरकार में शामिल होने से मना कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें सरकार में केवल एक पद दिया जा रहा था। उन्होंने साफ़ किया कि जेडीयू एनडीए में बनी रहेगी।