नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट से जुड़े मोड्यूल का भंडाफोड़ करने और इस सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है। एजेंसी का यह कहना भी है कि हिरासत में लिए गए लोग उत्तर भारत और ख़ास कर दिल्ली में विस्फोट करने की योजना पर काम कर रहे थे।
आईएस के मोड्यूल का भंडाफोड़, दस हिरासत में
- देश
- |
- 12 May, 2019
एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापा मार कर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एजेंसी का दावा है कि ये लोग आईएस से जुड़े मोड्यूल में थे आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे।

एनआईए का कहना है कि उसके अफ़सरों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग ठिकानों पर छापा मार कर जिन लोगों को हिरासत में लिया है, वे हरकत-उल-हर्ब-ए-इसलाम मोड्यूल से जुड़े हुए थे। यह मोड्यूल आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट से प्रभावित है। एजेंसी ने उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी जस्ते (यूपी एटीएस) के साथ साझा कार्रवाई कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले से पाँच लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पाँच लोगों को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के साथ मिल कर पकड़ा गया है।