पंचायती राज दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश भर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और शहरों से दूरी कम करने के लिए सरकार ने दो बड़े काम किए हैं। इनमें से एक ई-ग्राम स्वराज और दूसरा काम स्वामित्व योजना है। इस मौक़े पर उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ किया।