केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को पेश करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किए जाने के लिए तैयार है। यह राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़ा मामला है।
दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक पेश करेंगे अमित शाह
- देश
- |
- 1 Aug, 2023
दिल्ली पर लाए गए ताजा अध्यदेश में जो बातें कहीं गई थी उसमें कुछ संशोधन कर के विधेयक को लाने की तैयारी कर रही है सरकार ।

प्रतीकात्मक तस्वीर
पहले इसे सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसकी कॉपी सांसदों को पहले ही दी जा चुकी है।
सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है जब मणिपुर मुद्दे पर संसदीय कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है और भारतीय विपक्षी गठबंधन में कुछ लोग लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गतिरोध सुनिश्चित करने की रणनीति पर विभाजित हैं। फिर भी ऐसी आशंका है कि संसद में गतिरोध बना रह सकता है।