कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में 15 से 21 मार्च तक फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। सरकार ने यह सख़्त फ़ैसला हालात के मद्देनज़र लिया है। यह लॉकडाउन पहले की तरह ही सख़्त होगा हालांकि ज़रूरी चीजों को इससे बाहर रखा जाएगा।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेताया है कि राज्य के कुछ और इलाक़ों में सख़्त लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस बारे में अफ़सरों के साथ बैठक करेगी। ठाकरे ने गुरूवार को कोरोना का टीका लगवाया है।