अंधेरी उपचुनाव से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक चिट्ठी लिखकर ऐसा करने के लिए आग्रह किया था। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार को चुनाव ना लड़ाने का आग्रह किया था। राज ठाकरे ने इसके लिए महाराष्ट्र की संस्कृति और दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके से निजी संबंध का हवाला दिया है। राज ठाकरे की चिट्ठी के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी बीजेपी से अंधेरी उपचुनाव को निर्विरोध कराने की मांग की थी।
अंधेरी ईस्ट सीट चुनाव मैदान से हटी बीजेपी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 17 Oct, 2022

मुंबई के अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में नया मोड़ आ गया है। पहले राज ठाकरे ने बीजेपी को चिट्ठी लिखी थी और अब शरद पवार ने भी निर्विरोध चुनाव की वक़ालत कर दी? जानिए अब बीजेपी ने क्या किया।
जब से महाराष्ट्र की अंधेरी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हुआ है तभी से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। राज ठाकरे ने बीती रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की थी और उसके बाद बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने राज ठाकरे से मुलाक़ात की थी। इन दोनों मुलाक़ातों के बाद राज ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी है।