राजनीति और रणनीति में जो मुक़ाम यूरोपीय देशों में मैकियावली का है, भारत में चाणक्य का है, चीन में वहीं मुक़ाम शुन जू का है। मैकियावली और चाणक्य जहां शक्ति के उपासक हैं, सत्ता और सेना के बल पर शत्रु को परास्त करने पर ज़ोर देते हैं वहीं शुन जू कहता है कि बिना लड़े शत्रु को हराना सबसे बड़ा युद्ध कौशल है।