मणिपुरः जहां चर्च था, वहां अब किसी और का नाम, घरों के पते तक बदल गए
मणिपुर के हालात पर टेलीग्राफ ने लिखा है- मणिपुर में 6 हफ्तों में 253 चर्च जलाए गए। स्वदेशी जनजातीय नेताओं ने इसे "राज्य-प्रायोजित पोग्रोम" कहा है, जिसमें 100 से अधिक बेहिसाब मृतकों की संख्या है। 160 गांवों में 4,500 घर जल गए, जिससे लगभग 36,000 लोग बेघर हो गए।” इंडियन एक्सप्रेस ने आज रविवार को उससे आगे की कहानी छापी है।