पिछले क़रीब दो महीने में भी मणिपुर में हिंसा नहीं रुक पाई है। ताज़ा हिंसा में राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद तनाव फिर से बढ़ गया। क़रीब दो हफ्ते तक हिंसा में कमी आई थी या फिर तनाव बढ़ता हुआ नहीं दिखा था। लेकिन दो लोगों की मौत के बाद जमा हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गुरुवार शाम आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद इम्फाल में भी तब तनाव बढ़ गया जब मृतक के शव राज्य की राजधानी में लाये गये।
मणिपुर हिंसा: दो मौतों के बाद फिर तनाव बढ़ा
- राज्य
- |
- 30 Jun, 2023
मणिपुर में शांति बहाली के लिए उठाए गए सरकार के क़दमों का कोई सकारात्मक नतीजे क्यों नहीं निकल रहे हैं? जानिए, ताज़ा हिंसा के बाद कैसी है स्थिति।

प्रदर्शनकारी कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करते हुए और न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। यहाँ क़रीब दो हफ्ते बाद ऐसी स्थिति आई कि पुलिस को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी।