आख़िरकार भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी गोटियाँ सजानी शुरू कर दी हैं। आज बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी। इसके साथ ही जल्दी विभिन्न आयोगों और संस्थानों में खाली पड़े अध्यक्षों के पद भी भरे जाएंगे। इसके लिए भी कवायद शुरू हो गई है। बीजेपी ने तमाम स्थानों पर जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। लगभग 50 से अधिक जिला अध्यक्षों को बदला गया है।