भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में बढ़ती अंतर्कलह बुधवार को तब खुलकर सामने आ गई जब बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने शुभेंदु अधिकारी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पहले तो राज्य में पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख का पद छोड़ दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने यह घोषणा कर दी कि वह अपना इस्तीफा वापस लेते हैं। लेकिन इससे पहले उन्होंने बाकायदा अपने फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो शुभेंदु अधिकारी पर कई आरोप लगाए।
बंगाल बीजेपी में अंतर्कलह? सांसद सौमित्र ने इस्तीफ़ा क्यों दिया था?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 8 Jul, 2021
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई में बढ़ती अंतर्कलह बुधवार को तब खुलकर सामने आ गई जब बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने शुभेंदु अधिकारी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पहले तो राज्य में पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख का पद छोड़ दिया।

सौमित्र खान का यह आरोप और फ़ैसला तब आया है जब विधानसभा चुनाव नतीजे आने व ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद तृणमूल से बीजेपी में गए कई नेता वापस अब अपनी पुरानी पार्टी में लौटना चाहते हैं। कुछ नेता और कार्यकर्ता तो बीजेपी से वापस लौट भी चुके हैं।