प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना द्वारा इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के एक दिन बाद बांग्लादेश ने मंगलवार को सेना में शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल किया है। इस बीच बांग्लादेश की संसद मंगलवार को भंग कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को ही दोपहर तक इसको भंग करने की चेतावनी दी थी। अब नयी अंतरिम सरकार का गठन किए जाने की तैयारी चल रही है। इधर, बांग्लादेश के पूर्व आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को बंगभवन में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति तथा अंतरिम सरकार के स्वरूप पर चर्चा की।
बांग्लादेश सेना के शीर्ष पदों पर फेरबदल, पूर्व मंत्री हिरासत में, संसद भंग
- दुनिया
- |
- 6 Aug, 2024
बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से घट रहा है। जानिए, संसद भंग करने के प्रदर्शनकारियों की चेतावनी के बाद क्या निर्णय लिया गया और बांग्लादेश में क्या हालात हैं।

संसद के कार्यालय ने कहा है कि मंगलवार को बांग्लादेश की संसद भंग कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र समन्वयकों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने की मांग की थी, ताकि जल्द से जल्द एक नई अंतरिम सरकार का गठन किया जा सके। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र समन्वयकों ने चेतावनी दी है और 'क्रांतिकारी छात्रों को तैयार रहने के लिए कहा है।