डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने दावा किया है कि भारत में बने घटिया कफ सिरप की वजह से तीन देशों में अगस्त 2022 से अब तक 300 बच्चों की मौत हो चुकी है, इस संबंध में डेटा अभी भी जमा किया जा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने शनिवार को डब्ल्यूएचओ के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। हाल ही में गॉम्बिया और उज्बेगिस्तान से बच्चों की मौत की खबरें आई थीं।
भारतीय कफ सिरप से अब तक 300 बच्चों की मौतः WHO
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कुछ घटिया भारतीय कफ सिरप से अगस्त 2022 से अब तक 300 बच्चों की मौत हो चुकी है।
