अमेरिका एक बार फिर यूएफओ (उड़ने वाली अज्ञात चीज) या उड़न तश्तरी के भंवर में डूब रहा है। 1940-50 के दशक का अमेरिका याद किया जा रहा है जब उड़न तश्तरी पर चर्चा उनके ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम तक पहुंच गई थी। एक अमेरिकी जनरल ने एक चीनी गुब्बारा और तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराए जाने के बाद कहा था कि इसे एलियंस के नजरिए से भी देखा जा रहा है। पेंटागन ने अपने यूएफओ प्रकोष्ठ सक्रिय कर दिया। लेकिन अब व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने सोमवार को कहा कि अभी तक एलियंस या अलौकिक गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला है।
यूएफओ के भवंर में अमेरिका, खंडन के बावजूद पुरानी कहानियां लौटीं
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका में यूएफओ और एलियंस को लेकर चर्चा फिर शुरू हो गई है। हालांकि व्हाइट हाउस ने एलियंस की खबरों को लेकर खंडन कर दिया है लेकिन अमेरिका में 40-50 का दशक लौट आया है जब एलियंस और उड़न तश्तरी की कहाननियां लोककथाएं बन गई थीं। पढ़िए यह दिलचस्प जानकारीः
