RJD ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जानिए कौन-से कानूनी विवाद उठाए गए हैं, राजनीतिक मुद्दे क्या हैं और इससे बिहार चुनाव की प्रक्रिया पर क्या असर पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य दस्तावेज न दिखाएं। उन्होंने इसे केंद्र और राज्य सरकार की साजिश करार देते हुए कहा कि यह गरीबों के वोटिंग अधिकारों को छीनने की कोशिश है।