प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा है कि देश 2030 में यूथ ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने को तैयार है। वे गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

 राष्ट्रीय खेलों के 37वें सीजन की शुरुआत 25 अक्टूबर को हो चुकी है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन समारोह 26 अक्टूबर को किया गया। समारोह में पीएम ने कहा कि गोवा में खेलों की जो आधारभूत संरचना विकसित हुई है उससे नए खिलाड़ियों को तैयारी करने का मौका मिलेगा।