क्या कांग्रेस में सोनिया गाँधी बनाम राहुल गाँधी की टीम के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राहुल गाँधी के अध्यक्ष रहने के दौरान उनके द्वारा संगठन में नियुक्त किये गये पदाधिकारियों को सोनिया गाँधी द्वारा हटाने और सोनिया के द्वारा पिछले महीने लिये गये कुछ निर्णयों के बाद कांग्रेस में पार्टी नेताओं को असहज करने वाली स्थिति बनती दिख रही है।
कांग्रेस में चल रही है सोनिया-राहुल की ‘टीम’ के बीच वर्चस्व की लड़ाई?
- देश
- |
- 26 Sep, 2019
राहुल गाँधी की टीम के सदस्य यह शिकायत करते रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की कमान युवा नेताओं के हाथ में नहीं जाने देना चाहते हैं।

फ़ोटो साभार - फ़ेसबुक
उदाहरण के तौर पर आप देखें तो राहुल गाँधी ने अशोक तंवर को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था और वहाँ के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूरा जोर लगाने के बाद भी राहुल ने तंवर को नहीं हटाया था। लेकिन पार्टी की कमान संभालते ही सोनिया ने तंवर को हटा दिया। राहुल गाँधी की टीम के सदस्य यह शिकायत करते रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की कमान युवा नेताओं के हाथ में नहीं जाने देना चाहते हैं।