आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से अचानक हटाए जाने के मोदी सरकार के फै़सले के बाद कांग्रेस ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने और अपने कुछ साथियों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया है। इस फै़सले के बाद कांग्रेस ने बाक़ायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि वह आख़िर आलोक वर्मा से इतना क्यों डरते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के बहाल किए जाने के 36 घंटे बाद ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। ग़ौरतलब है कि देर शाम आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद से हटाए जाने की ख़बर आई। इसके फ़ौरन बाद कांग्रेस ने आनन-फ़ानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस घटना पर अपना सख़्त ऐतराज जताया।
ख़ुद को बचाने के लिए मोदी ने हटाया आलोक वर्मा को, कांग्रेस का आरोप
- देश
- |
- 24 Jan, 2019
आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से अचानक हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कुछ साथियों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया है।
