हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले जब 97 हज़ार से घटकर 75 हज़ार आ जाएँ तो निश्चित ही अच्छी ख़बर कही जा सकती है, लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि टेस्टिंग ही कम हुई हो इस वजह से संक्रमण के मामले कम हो गए हैं? 21 सितंबर को 9 लाख 33 हज़ार टेस्टिंग की गई जबकि 20 सितंबर को 7 लाख 31 हज़ार टेस्टिंग की गई थी। हाल के दिनों में सामान्य तौर पर 10-12 लाख टेस्टिंग होती रही थी। संक्रमण के मामले कम आने लगे हैं या नहीं, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन टेस्टिंग के जो आँकड़े आए हैं वे एक ख़राब स्थिति की ओर इशारा करते हैं। ऐसी स्थिति जो शायद कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दावों को खारिज कर दे।
कोरोना की टेस्टिंग क्यों कम की गयी?
- देश
- |
- 22 Sep, 2020
पिछले दो दिनों में कोरोना टेस्टिंग पहले की अपेक्षा काफ़ी कम हो गई है। 21 सितंबर को 9 लाख 33 हज़ार टेस्टिंग की गई जबकि 20 सितंबर को 7 लाख 31 हज़ार टेस्टिंग की गई थी।
