अब अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार, आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली गई। खुद अरविंद केजरीवाल को लगातार समन मिले हैं। उनकी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। हाल ही में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के निशाने पर रहे और उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ा। लालू यादव का परिवार भी निशाने पर है। अन्य विपक्षी दलों के नेता भी निशाने पर हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि ईडी के 95 फ़ीसदी मामले विपक्षी दलों से जुड़े नेताओं के ख़िलाफ़ हैं। तो सवाल है कि ऐसा क्यों और चुनाव से ऐन पहले कार्रवाई में तेज़ी क्यों?