चुनाव हो गए, सरकार बन गई और मंत्रियों ने पदभार भी संभाल लिया है। लेकिन ईवीएम में हुई गड़बड़ियों की ख़बरें अभी भी आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। अंग्रेज़ी वेबसाइट ‘द क्विंट’ ने ख़बर दी है कि ईवीएम में जितने वोट पाए गए, वे कुल मतदाताओं की संख्या से मेल नहीं खाते। ईवीएम में जितने वोट पाए गए, उसी बूथ पर उससे कम मतदाता थे। ऐसा एक नहीं 373 सीटों पर हुआ। यहाँ मतदान पहले के चार चरणों में हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही आँकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाले गए थे, हालाँकि बाद में आयोग ने ये आँकड़े हटा भी लिए।
ईवीएम में गड़बड़ी ही गड़बड़ी, कैसे करें नतीजों पर भरोसा?
- देश
- |
- 2 Jun, 2019
373 सीटों पर ईवीएम में डाले गए वोट और गिने गए वोटों में एकरूपता नहीं, चुनाव आयोग का कोई जवाब नहीं।
