loader

पैलेट गन की गोली से मारे गए किसान का अंतिम संस्कार, हत्या की FIR

पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की मौत के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला (एफआईआर संख्या 0041) दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच गतिरोध बुधवार देर रात समाप्त हो गया। किसानों ने गुरुवार 29 फरवरी को शुभकरण का अंतिम संस्कार कर दिया।

सैकड़ों किसानों ने मृत किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर पर अपनी-अपनी यूनियनों के झंडे रखे। जैसे ही शव को राजिंदरा अस्पताल से खनौरी बॉर्डर ले जाया गया, उसे किसान यूनियनों के झंडों में लपेटा गया। किसानों ने एंबुलेंस के साथ मार्च भी किया और 'अमर शहीद शुभकरण सिंह जिंदाबाद' के नारे लगाए. किसानों की मांग है कि उनकी मौत के दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।

ताजा ख़बरें
यहां जिला प्रशासन, किसान नेताओं और परिवार की सहमति के बाद रात करीब 11 बजे शुभकरण का पोस्टमार्टम किया गया। सुबह पार्थिव शरीर को खनौरी सीमा पर ले जाया जाएगा और उसके बाद उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामला पाट्रान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 और 114 के तहत दर्ज किया गया था। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की।

वीजा, पासपोर्ट कैंसल करने की धमकीः हरियाणा पुलिस शंभू और खनौरी सीमाओं पर हाल ही में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों के वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की धमकी दी है। उसने यह मांग कोर्ट में भी की है। किसानों ने 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्होंने कथित तौर पर ट्रैक्टरों से सीमेंट और कंटीले तारों की बाड़ भी हटा दी थी। इसी तरह की घटनाएं खनौरी और मूनक बॉर्डर पर भी हुई थीं।

अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली है और बैरिकेड तोड़ने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों का विवरण जमा कर रही है। उन्होंने कहा-  "हमने किसानों के विरोध के नाम पर पंजाब से हरियाणा आने में शामिल लोगों की पहचान की है। हमने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से उनकी पहचान की है। हम मंत्रालय और दूतावास से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध करेंगे। उनकी तस्वीरें, नाम और पता पासपोर्ट कार्यालय को दिया जाएगा।"

देश से और खबरें
बहरहाल, किसान अभी भी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा चल रहे दिल्ली चलो विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली, 2020-21 के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों पर से पुलिस मामलों की वापसी और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग भी इसमें शामिल है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें