सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह 14 अप्रैल को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद परिसर के अंदर वजू करने की अनुमति देने के उनके अनुरोध के संबंध में अर्जी दायर करने की अनुमति दी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने बार एंड बेंच के हवाले से दी है।