हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई इस हफ्ते में दूसरे दिन 7 सितंबर बुधवार को फिर शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने कई बातें तर्कपूर्ण ढंग से रखीं। लाइव लॉ के मुताबिक जस्टिस हेमंत गुप्ता ने एडवोकेट कामत से कहा कि उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जिसमें कपड़े पहनने की आजादी और वर्दी के साथ हिजाब को शामिल करना इस बहस को अतार्किक अंत तक ले जा रहा है। जस्टिस गुप्ता ने तब पूछा कि क्या पोशाक के अधिकार (राइट टु ड्रेस) में कपड़े उतारने का अधिकार (राइट टु अनड्रेस) भी शामिल है। हिजाब मामले की सुनवाई 8 सितंबर को भी जारी रहेगी।
हिजाबः कपड़े पहनने के अधिकार पर कोर्ट ने ये क्या कह दिया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस हेमंत गुप्ता ने बुधवार को फिर कई टिप्पणियां की। साथ ही उन्होंने हिजाब के समर्थन में पक्ष रख रहे वकील से कहा कि वो अतार्किक अंत तक इसे न ले जाएं। उसी दौरान जज साहब ने यह सवाल भी पूछ लिया कि क्या पोशाक पहनने के अधिकार (राइट टु ड्रेस) के साथ पोशाक उतारने का भी अधिकार (राइट टु अनड्रेस) है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
