बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 28.8% फ़ीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 302 लोगों की जान गई है। कल कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है।
कोरोना के 1,17,100 नए मामले, 302 लोगों की मौत
- देश
- |
- 7 Jan, 2022
कल कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है।

जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 36,265, पश्चिम बंगाल में 15,421, दिल्ली में 15,097, तमिलनाडु में 6,983 और कर्नाटक में 5,031 मामले सामने आए हैं।
बीते साल 6 जून के बाद यह पहला मौक़ा है, जब कोरोना के 1 लाख से ज़्यादा मामले आए हैं। 6 जून को कोरोना के 1,14,460 नए मामले सामने आए थे।