पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईवीएम को लेकर देश भर में आंदोलन छेड़ेंगी। ममता ने सभी विपक्षी दलों से इस लड़ाई में साथ आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में हुई छेड़छाड़ की आशंका को लेकर एक कमेटी बनाई जानी चाहिए और इस मामले की जाँच की जानी चाहिए। बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी सतर्क हो गई हैं। ममता क़तई नहीं चाहती हैं कि बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव ईवीएम से हो और इसीलिए उन्होंने ईवीएम हटाओ, बैलेट लाओ की आवाज़ बुलंद की है।