loader

कनाडा की छवि आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह वाली बन रही है: भारत

भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि कनाडा की छवि आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह वाली बन रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि कनाडा ने अब तक कोई भी विशेष खुफिया सूचना साझा नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'यदि आप छवि के बारे में बात करें तो यदि कोई देश है जिसपर विचार करने की ज़रूरत है तो वह कनाडा है। मुझे लगता है कि कनाडा की छवि आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनागाह वाली जगह की बन रही है।'

अरिंदम बागची ने कहा, 'कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराया जा रहा है, हम चाहते हैं कि कनाडाई सरकार ऐसा न करे और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन पर आतंकवाद के आरोप हैं या उन्हें न्याय का सामना करने के लिए यहां भेजें... हमने या तो प्रत्यर्पण अनुरोध या उससे संबंधित सहायता मांगी है।' बागची ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में हमने कम से कम 20-25 से अधिक लोगों के लिए अनुरोध किया है लेकिन प्रतिक्रिया बिल्कुल भी मददगार नहीं रही है।'

ताज़ा ख़बरें

भारत और कनाडा के बीच राजनयिकों की मौजूदगी के सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने यहाँ के मामलों में कनाडा के राजनयिक हस्तक्षेप को देखा है। 

भारत ने भारतीय मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए कनाडा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति को कम करने के लिए कहा है। सरकार ने कहा कि एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या से जुड़े कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों से उपजा राजनयिक विवाद तेजी से बढ़ रहा है।

इससे पहले गुरुवार को ही भारत ने कनाडा में वीज़ा सेवाओं को निलंबित कर दिया, जिससे संभावित रूप से भारत की यात्रा करने के इच्छुक हजारों लोगों पर असर पड़ा है। बागची ने कहा, '

हमने कनाडाई सरकार को बताया है कि राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए, उनकी संख्या बहुत अधिक है। यहां उनकी संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है... मेरा मानना है कि इसमें कमी आएगी।


अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता, भारत

बागची ने कहा, 'मुद्दा भारत की यात्रा के बारे में नहीं है। जिनके पास वैध वीजा, ओसीआई हैं वे भारत की यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं। मुद्दा हिंसा भड़काने, कनाडाई अधिकारियों की निष्क्रियता और एक ऐसे माहौल का बनना है जो हमारे वाणिज्य दूतावासों के कामकाज को बाधित करता है। यही कारण है कि हम अस्थायी तौर पर वीजा सेवाएं जारी करना बंद कर रहे हैं। हम नियमित आधार पर इस स्थिति की समीक्षा करेंगे।'
देश से और ख़बरें

विवाद जस्टिन ट्रूडो के इस आरोप से शुरू हुआ कि जून में वैंकूवर के पास खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों ने भूमिका निभाई थी। भारत ने इस आरोप को बेतुका और मोटिवेटेड बताया है।

भारत द्वारा कनाडा में वीज़ा आवेदनों को निलंबित करने पर विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा खतरों का हवाला दिया जो उनके अधिकारियों के काम को बाधित कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि मिशन कर्मी सुरक्षा माहौल का सामना करने के कारण वीजा संबंधी कार्य करने में असमर्थ थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें