भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि कनाडा की छवि आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह वाली बन रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि कनाडा ने अब तक कोई भी विशेष खुफिया सूचना साझा नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'यदि आप छवि के बारे में बात करें तो यदि कोई देश है जिसपर विचार करने की ज़रूरत है तो वह कनाडा है। मुझे लगता है कि कनाडा की छवि आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनागाह वाली जगह की बन रही है।'
कनाडा की छवि आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह वाली बन रही है: भारत
- देश
- |
- 21 Sep, 2023
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते हर रोज बद से बदतर होते जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में विवाद बढ़ने के बाद अब भारत ने कनाडा पर बड़ा आरोप लगाया है। जानें इसने क्या कहा।

अरिंदम बागची ने कहा, 'कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराया जा रहा है, हम चाहते हैं कि कनाडाई सरकार ऐसा न करे और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन पर आतंकवाद के आरोप हैं या उन्हें न्याय का सामना करने के लिए यहां भेजें... हमने या तो प्रत्यर्पण अनुरोध या उससे संबंधित सहायता मांगी है।' बागची ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में हमने कम से कम 20-25 से अधिक लोगों के लिए अनुरोध किया है लेकिन प्रतिक्रिया बिल्कुल भी मददगार नहीं रही है।'