बेंगलुरु के माउंट कार्मेल पीयू कॉलेज में एक अमृतधारी सिख लड़की को अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा गया। यह मुद्दा तूल पकड़ गया है और तमाम सिख संगठनों ने कॉलेज पर कार्रवाई की मांग की है। लड़की का परिवार इस मामले में कार्रवाई के लिए कानूनी राय ले रहा है। कैंपस फ्रंट ऑफ (सीएफआई) इंडिया ने इस घटना की निन्दा करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट से दखल देने को कहा है। 


हालांकि इससे पहले माउंट कार्मेल पीयू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के कुछ पैरंट्स ने भी अपनी बेटियों को हिजाब की वजह से निशाना बनाए जाने की शिकायत की थी। लेकिन कॉलेज ने इस पर गौर नहीं किया था। लेकिन अमृतधारी सिख लड़की का मामला सामने आने के बाद अब दोनों मामले उछल रहे हैं। यह मामला अब काफी संवेदनशील हो गया है और बेंगलुरु के अन्य कॉलेजों में भी फैल सकता है। अब तक इस मुद्दे ने बेंगलुरु को नहीं छुआ था।