कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को जंगपुरा में घर खाली करने का नोटिस आरडब्ल्यूए से मिला है। आरडब्ल्यूए ने उन पर आरोप लगाया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर सुरन्या अय्यर की सोशल मीडिया पोस्ट से यहां के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है।आरडब्ल्यूए द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है उन्हें ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए जो शांति भंग कर सकते हैं या अन्य निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। नोटिस में कहा गया है, "हम यहां रहने वालों के ऐसे अपशब्दों की तारीफ नहीं कर सकते हैं जो कॉलोनी में शांति भंग कर सकते हैं या बाकी निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।"
राम मंदिर पर पोस्टः मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी से मकान खाली करने को कहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं वो चिन्ताजनक हैं। इस पर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है। ऐसी ही राय जब सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी ने दी, तो दिल्ली में जंगपुरा की रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने पिता-बेटी से घर खाली करने को कहा। अय्यर प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। जिनमें आपत्तिजनक टिप्पणियां भी शामिल हैं।

मणिशंकर अय्यर