एससीओ शिखर सम्मेलन में चीन और पाकिस्तान ने एक तरह से आतंकवाद का विरोध क्यों किया? पहलगाम हमले के ज़िक्र से इन दोनों देशों को दिक्कत क्या है? जानें इस पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया।
एससीओ बैठक में भारत ने इस हमले को संयुक्त बयान में शामिल करने की मांग की, ताकि आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक सहमति बनाई जा सके। लेकिन पाकिस्तान और चीन ने इस मांग को ठुकरा दिया और दस्तावेज़ में पहलगाम हमले का कोई उल्लेख नहीं किया गया।