तब्लीग़ी जमात आख़िर क्या है? कौन लोग हैं इसमें और यह काम क्या करती है? तब्लीग़ी जमात यानी मौलानाओं का एक समूह। इसकी शुरुआत 1926 में मेवात क्षेत्र में हुई थी। इसलाम के जानकार मौलाना मुहम्मद इलियास ने इसको शुरू किया था।
जानिए, आख़िर है क्या कोरोना से बेखौफ कार्यक्रम करने वाली तब्लीग़ी जमात?
- देश
- |
- 12 Dec, 2021
तब्लीग़ी जमात यानी मौलानाओं का समूह। यह जमात ज़बरदस्त चर्चा में है। वजह है कोरोना वायरस का फैलना। ऐसे ख़तरे के बावजूद कार्यक्रम करने वाला तब्लीग़ी जमात आख़िर क्या है? कौन लोग हैं इसमें और यह काम करती है?
