अपने क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत का ‘गणित’ सिखाने के साथ बिगड़े बोल को लेकर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की एक महिला विधायक के ‘आपा’ खोने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक अपने जिले के कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें, ‘अंधा, बेवकूफ, बदतमीज और ढोर बता रही हैं। भरी सभा में विधायक की बदसुलूकी की शिकायत कलेक्टर ने पुलिस से की है। को करते हुए एफआईआर करने को कहा है।