क्रिसमस के दिन मध्यप्रदेश में अपने दल के विधायकों के बीच ‘सांता क्लॉज’ की भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है। मंत्री पद नहीं मिलने से कई विधायक ख़ासे ख़फ़ा हैं। दिग्विजय सिंह के बेहद नज़दीकी विधायकों में शुमार एक विधायक के समर्थक ने तो पार्टी पदाधिकारी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मुरैना ज़िले में यह इस्तीफ़ा हुआ है। जिले में और कई लोग पार्टी छोड़ सकते हैं।