मिलिंद देवड़ा रविवार को कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। एकनाथ शिंदे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे देवड़ा को भगवा ध्वज भेंट कर शिव सेना में शामिल किया। शिवसेना में शामिल होते ही मिलिंद कांग्रेस पर टूट पड़े। उन्होंने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और पीएम मोदी की तारीफ़ की।