ओडिशा सरकार ने अगस्त 2021 में शहरी निकायों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थानों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की घोषणा की थी। लेकिन बीते साल हुए पंचायत और निकाय चुनावों में इसको लागू नहीं किया गया। इसका कारण ओडिशा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अधिसूचना को यह कहते हुए रद्द कर दिया था
ओडिशा के कटक जिले में मकर संक्रांति मेले में भगड़ की वजह से एक महिला की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। गैर सरकारी सूत्रों ने बताया कि मरने वालों की संख्या दो हो सकती है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को देशभर में किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाया। मोर्चा ने कहा है कि वो 3 फरवरी को मिशन यूपी के अगले चरण की घोषणा करेगा। हम बीजेपी को हराए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। जानिए एसकेएम ने और क्या कहा।
मई महीने के पहले सप्ताह में राज्य में जिस तेज़ी से कोरोना के केस बढ़े उससे चिंता बढ़ी है। तुलनात्मक दृष्टि से राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या बड़ी नहीं है, लेकिन प्रवासियों के लौटने के बाद चिंता बढ़ गई है।
अगले महीने 23 जून को पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के आयोजन पर छाये संशय के बादल अब कुछ छँटते नज़र आने लगे हैं। केंद्र सरकार द्वारा रथ निर्माण के लिये सशर्त हरी झंडी मिल गयी।