क्या दुनिया में कोई ऐसा भी देश है, जहां कोरोना की वजह से अब तक एक भी आदमी न मरा हो? जी हां, ऐसा एक देश है, जिसका नाम वियतनाम है। लगभग साढ़े नौ करोड़ की जनसंख्या वाला यह देश चीन का एकदम पड़ोसी है। यह साम्यवादी पार्टी द्वारा शासित देश है। इसके नेता हो ची मिन्ह की गिनती दुनिया के बड़े नेताओं में हुआ करती थी।
कोरोना: आख़िर वियतनाम ने ऐसा क्या किया कि वहां एक भी मौत नहीं हुई!
- विचार
- |
- |
- 27 Apr, 2020

जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, तब एक ऐसा भी देश है जहां कोरोना की वजह से अब तक एक भी आदमी की मौत नहीं हुई है। चीन के पड़ोसी इस देश ने कोरोना को जैसी टक्कर दी है, वैसी कोई दूसरा देश नहीं दे सका है।
वियतनाम सिंगापुर, ताइवान और द.कोरिया जैसा संपन्न देश नहीं है लेकिन उसने कोरोना को जैसी टक्कर दी है, वैसी कोई और देश नहीं दे सका है। जनवरी से अभी तक इस देश में कोरोना संक्रमण के 270 मामले सामने आए हैं और उनमें से 220 ठीक हो चुके हैं। 50 लोगों का इलाज चल रहा है।