गुरुवार की शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे। परिवार से मिलने पहुंचे गहलोत ने कहा कि भरतपुर के दो युवकों के अपहरण एवं उन्हें कथित रूप से जलाने की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। भरतपुर जिले के घाटमीका गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने दोनों मृत युवकों जुनैद तथा नासिर की पत्नियों एवं बच्चों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की।