मद्रास हाई कोर्ट का एक आदेश पुदुचेरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को झटका देने वाला है। इसने यूआईडीएआई को कहा है कि वह यह पता लगाए कि बीजेपी की पुदुचेरी इकाई ने वोटरों के मोबाइल नंबर कहाँ से निकाले। अदालत ने चुनाव आयोग और पुलिस को भी अपनी-अपनी जाँच जारी रखने और छह हफ़्ते बाद रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। पुदुचेरी में चुनाव होने वाले हैं और इस लिहाज से बीजेपी के लिए कोर्ट का यह आदेश नुक़सान पहुँचाने वाला हो सकता है।
पुडुचेरी बीजेपी ने वोटरों के फोन नंबर कैसे निकाले, जाँच हो: HC
- राज्य
- |
- 1 Apr, 2021
मद्रास हाई कोर्ट का एक आदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक झटका है। इसने यूआईडीएआई को कहा है कि वह यह पता लगाए कि बीजेपी की पुदुचेरी ईकाई ने वोटरों के मोबाइल नंबर कहाँ से निकाले।

कोर्ट का यह फ़ैसला एक याचिका पर आया है। यह याचिका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की युवा इकाई डीवाईएफ़आई की स्टेट कमिटी के अध्यक्ष ए आनंद ने दाखिल की थी।