Satya Hindi News Bulletin। 26 मई, सुबह तक की ख़बरें
भारत की विदेश और रक्षा नीति लंबे समय से पाकिस्तान केंद्रित रही है, लेकिन अमेरिकी रक्षा इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया गया है -कि अब भारत चीन को अपना मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानता है, रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को अब केवल एक एंसीलरी (सहायक) खतरा समझा जा रहा है।