नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में सवालों के जवाब देने से लेकर प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। राहुल ने पीएम मोदी के बारे में कुछ बातें कहीं लेकिन यूनिवर्सिटी में उन्होंने देश की आम जनता को अंबानी-अडानी से जोड़ते हुए बड़ी बात कही। लेकिन भाजपा ने सिखों को लेकर राहुल की टिप्पणी को गलत ढंग से पेश किया और उसे अब तूल दिया जा रहा है। जानिएः
राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर है। राहुल ने टेक्सास में जहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया, वहां वो टेक्सास यूनिवर्सिटी भी गए और तमाम सवालों के जवाब दिए। टेक्सास यूनिवर्सिटी का सेशन बहुत गंभीर था। लेकिन सवालों के जवाब बताते हैं कि राहुल गांधी भविष्य का भारत किस तरह देख रहे हैं, भारत बनाने की उनकी कल्पना क्या है। इसके अलावा भी बहुत सारे विषयों को उन्होंने छुआ। जानिएः
लोकसभा चुनाव 2024 और नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली यूएस यात्रा है। पहले दिन ही इतना जबरदस्त स्वागत हुआ कि उससे राहुल गांधी अभिभूत हो गए। राहुल तीन दिनों के लिए अमेरिका में हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाने वाले हैं। राहुल ने जिस तरह विदेश की धरती पर नरेंद्र मोदी के कृत्रिम आभामंडल को तहसनहस किया है, उससे भाजपाई बड़े तिलमिलाए हुए हैं। वो राहुल के विदेश में दिए गए भाषणों पर सवाल कर रहे हैं लेकिन अपने गिरेबान में झांकने को तैयार नहीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम चुनाव 2024 के लिए विचारधारा का विकल्प पेश कर दिया है। यानी मतदाता या भारत के लोग किस विचारधारा को चुनें- एक तरफ गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी तरफ गांधी को मानने वाले सिपाही हैं। पत्रकार पंकज श्रीवास्तव बता रहे हैं कि राहुल ने कैसे इस लड़ाई को बदल दिया हैः
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस "भविष्य को देखने में असमर्थ हैं" और केवल अतीत के बारे में बात कर सकते हैं। राहुल इस समय अमेरिका में हैं। रविवार देर रात उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।