महाराष्ट्र: पानी से भी सस्ता होगा तो सड़कों पर ही दूध बहाएँगे किसान!
महाराष्ट्र का किसान पानी से सस्ता दूध बेचने को मजबूर है, क्या यह आपको पता है? दुग्ध उत्पादक किसान 17 से 25 रुपये प्रति लीटर से दूध बेचने को मजबूर हैं, भले आप रोज़ सुबह इसी दूध को 50 रुपये या उससे अधिक भाव में खरीदते हों।