यूपी के दो शहजादों का कमाल
यूपी में भाजपा की करारी हार की जिम्मेदारी क्या मोदी लेंगे। क्योंकि यूपी समेत पूरे देश में भाजपा ने मोदी के चेहरे और बयान पर चुनाव लड़ा था। लेकिन सवाल तो उठेंगे ही।
यूपी का दिल पूर्वांचल को माना जाता है। जहां से राम मंदिर आंदोलन को हवा मिली थी। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल ने सपा का साथ दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यही संकेत है कि पूर्वांचल ने भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है। अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, इलाहाबाद, फूलपुर, फैजाबाद (अयोध्या), बस्ती, अंबेडकर नगर आदि से जो सूचनाएं आ रही हैं, उसने भाजपा को पीछे धकेल दिया है।
यूपी से सबसे हैरान करने वाली सूचना सुबह तब आई जब बताया गया कि पीएम मोदी वाराणसी से पीछे चल रहे हैं। हालांकि मोदी की जीत को लेकर संदेह नहीं है लेकिन इससे यह पता चलता है कि वाराणसी में भी मोदी की लोकप्रियता में कमी है। रात तक पता चलेगा कि मोदी वाराणसी से रेकॉर्ड मतों से जीत पाते हैं या नहीं। क्योंकि मोदी के सबसे नजदीकी अमित शाह जीत का रेकॉर्ड बनाने की ओर हैं।